virat kavi sammelan


स्व.खुमान साव जी कि श्रधांजलि व सम्मान समारोह 

23/6/2019 को सम्पन्न अद्भुत सम्मन समारोह व 
कवि सम्मेलन का आयोजन वार्षिक अधिवेशन के चलते"भोरम्देव साहित्य सृजन मंच"के तत्वाधान में किया गया । 
इस कर्यक्रम कि अध्यक्षता कवर्धा के साहित्यकार नीरज मंजीत छाबड़ा ने किया। कर्यक्रम में खैरागड संगीत विश्वविद्यालय कि कुलपति डॉक्टर मांडवी सिंह जी, कांग्रेस नेता श्री रामकृष्ण साहू जी, छंद के छ परिवार के संस्थापक व स्व.कोदूरम दलित जी के सुपुत्र अरुण कुमार निगम जी, छ्त्तीसगढ़ के गीतकार जनाब मीर अली मीर जी, वरिष्ठ इतिहासकार कवर्धा से महेश आमदे जी, वन मंडलाधिकारी दिल्राराज प्रभाकर जी, साहित्यकार समय्लाल विवेक जी तथा सम्मान समारोह में 150 साहित्यकार ने उपस्थिति देकर कव्यपाठ किया। 

सभी रचनाकारों को साहित्य सम्मान पत्र दीया गया
*बेसबॉल में इंडिया टीम का प्रतिनिधत्व करने वाली कवर्धा कि कु एकता जन्घेल को सहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया 
"कर्यक्रम में श्री बोधन रम निषाद जी कि कृति *यार तेरी कसम पुस्तक का विमोचन हुआ साथ ही ईश्वर लाल आरूग जी का संपादित पुस्तक आरूग चौरा का संपादन हुआ। 
अंतिम कड़ी में में सभी रचनाकारों ने शानदार कव्यपाठ किया व जनाब मीर अली मीर जी ने मंच रचना पाठ कर समा बांध दिया। 
यह भव्य कवि सम्मेलन कविताओं शेर शायरी गजलों छंद, गीत मुक्तक, दोहों के सम्पन्न हुआ॥ 








टिप्पणियाँ

साहित्यिक कविता मुक्तक,gajal

कविता(poetry)

छत्तीसगढ़ महतारी