संदेश

जनवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जय हिंद

समय बड़ा बलवान है समय बदल रहा है विचार बदल रही है , परिवर्तनबकी राह पर दुनिया चल रही है। राह पथिक का मार्ग बड़ा ही अंजान है , सब कुछ बदलेगा समय बड़ा बलवान है ॥ उम्मीदों का सूर्य कभी अस्त नहीं होता है , जागरण रहती है कभी पस्त नहीं होता है । यही तो परिदृश्य है यही बस फरमान है , सब कुछ बदलेगा समय बड़ा बलवान है ॥ मंजिल नजदीक एक दिन जरूर आती है, स्वयं को भी हुनर एक दिन आजमाती है। इसकी अपनी प्रकृति है अपना परिणाम है , सब कुछ बदलेगा समय बड़ा बलवान है ॥ हर जगह फैली हुई है दासता नसीब की , फटी हुई झोली बदकिस्मत गरीब की । पर भी उनका जीवन वृहत रेगिस्तान है , सब कुछ बदलेगा समय बड़ा बलवान है॥ कदमों के नीचे बिखरी आग है अंगार है , जीवन में कभी जीत तो कभी हार है। चल रही है तेज आंधी तेज तूफान है , सब कुछ बदलेगा समय बड़ा बलवान है ॥ नई उम्मीद की आशा रहती सदा मन में , संघर्ष से भरी भुजा रहती सदा यौवन में । मेहनत के बीज में ही वृक्ष का उत्थान है , सब कुछ बदलेगा समय बड़ा बलवान है ॥ निरंतर चलना है ये लक्ष्य की पुकार है । पुण्य में पलना है यही सभ्यता-